इस सप्ताह का अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिए बुरा साबित हो रहा है. घरेलू शेयर बाजार ने न सिर्फ 3 दिनों की तेजी खो दी, बल्कि सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट में से एक की चपेट में आ गया. बाजार खुलते ही सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक से ज्यादा गिर गया था और थोड़ी ही देर में यह करीब 1000 अंक नीचे आ गया. निफ्टी (Nifty) का भी बुरा हाल है. हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी Zomato का स्टॉक आज फिर भारी नुकसान में है और 9 फीसदी तक गिर चुका है.