बागेश्वर: जिले को कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने में जुट गया है। विभाग द्वारा 15 से 17 आयु वर्ग के युवाओं को 13993 के लक्ष्य मिला था। जिसमें 13878 छात्रों को पहले चरण का टिकाकरण कर 99.2 फीसदी, जबकि दूसरे चरण में 11597 छात्रों को द्वितीय चरण 82.9 फीसदी टीकाकरण करा दिया है। वैक्सीन प्रभारी डॉ. पीएस जंगपांगी ने बताया कि 18 से उपर की आयु वर्ग 190889 लोगों को प्रथम चरण में 108.2 फीसदी जबकि 175694 लोगों को दूसरे चरण का 92 फीसदी टीकाकरण कर दिया गया है। इसके अलावा 17370 लोगों को बूस्टर डोज के द्वारा 134.4 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण करवाया जा चुका है। अभियान जारी है।