लोहाघाट उप जिला अस्पताल का प्रसवोत्तर केंद्र बदहाली की मार झेल रहा है। केंद्र में पिछले करीब 21दिनों से बिजली गायब है। इससे गर्भवती महिलाओं और नवजात से लेकर छोटे बच्चों को अंधेरे में ही टीके लगाए जा रहे हैं। टीकाकरण कक्ष की हालत काफी बुरी बनी हुई है। कक्ष की जर्जर छत से गिरने वाली रेत से कार्य में काफी दिक्कतें होती हैं। केंद्र में पर्यावरण मित्र न होने से आशाओं को ही झाड़ू आदि कार्य करना पड़ता है। एएनएम मंजू कोहली, ब्लाक समन्वयक निर्मला पुनेठा ने बताया कि करीब तीन सप्ताह से टीकाकरण केंद्र में बिजली गुल है, जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को देने के बावजूद भी व्यवस्था सुचारु नहीं हो पा रही है। बिजली न होने के चलते अंधेरे में ही गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों को टीके लगाने को मजबूर हैं।