बीज बम अभियान के तहत शुक्रवार को यमुना घाटी के राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बीज बम तैयार कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। छात्रों ने मिट्टी, गोबर के छोटे-छोटे गोल बनाएं और उनमें मौसम के अनुसार बीज डालकर छांव वाले स्थानों पर फेंक दिया।शुक्रवार को राइंका नौगांव में बीम बम अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने मिट्टी, गोबर और पानी मिलाकर छोटे-छोटे गोले बनाएं। इनके अंदर मौसम के अनुरूप सब्जी व दालों आदि के कुछ बीज डाल दिए। इस तरह बीज बम तैयार हो गए। फिर इन्हें एमडीएम किचन गार्डन एवं अन्य छांव वाली जगहों में परोस दिया। कुछ दिनों बाद इनमें अंकुर और छोटा पौधा निकल आएगा। बच्चे लगातार इनकी देखभाल और प्रगति का जायज़ा लेते रहेंगे। मौके पर शिक्षक सुरक्षा रावतख् विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश रावत, दीवान सिंह, राजेश, फौजदार सिंह, विशंबर प्रसाद, सुरक्षा रावत, दीपिका जैन, अनीता नौटियाल, कुसुम रावत, आकांशा, अश्वनी पंवार, देवी सिंह, कुलभूषण गौड़, छात्र- छात्राओं में अजय, अंशुल, प्रियांशु, सत्यम, जय किशन, सोबिन, कनिका, मानसी, अंशिका, अनीशा, श्वेता, स्मृति, नव्या, साक्षी, प्रियांशी, रिया, सिमरन, आरुषि आदि मौजूद रहे।