Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Sep 2021 1:28 pm IST


मां झूमाधुरी नन्दाष्टमी मेले पर कोरोना का बड़ा असर;


चम्पावत: कोरोना का असर इस बार मां झूमाधुरी नन्दाष्टमी मेले में भी दिखेगा। दरअसल इस बार मेले में खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं देखने को मिलेंगे। बता दें, कि मेले के आयोजन को लेकर महोत्सव समिति के अध्यक्ष मोहन चन्द्र पाटनी की अध्यक्षता और शेखरानंद पाटनी के संचालन में बैठक की गयी थी जिसमें यह फैसला लिया गया कि  इस बार कोरोना के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित नहीं की जाएंगी। हालाकि बाकी पहलुओं पर असर देखने को नही मिलेगा। 14 को मुख्य मेला होगा और 13 सितंबर को रात्रि जागरण। यहां तक की  युवक मंगल के युवाओं ने मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम और रंग रोगन का कार्यक्रम की शुरूआत भी कर दी है।