चम्पावत : जिला चिकित्सालय सभागार में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की चम्पावत शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन शुरू हो गया। मुख्य अतिथि सीएमओ डा. आरपी खंडूरी एवं पीएमएस डा. आरके जोशी ने अधिवेशन का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में फार्मासिस्टों के योगदान को अहम बताते हुए कहा कि कोरोना काल में फार्मासिस्टों का योगदान प्रशंसनीय रहा है। इस दौरान फार्मासिस्टों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने फार्मासिस्टों के पदों में बढ़ोत्तरी करने की मांग करते हुए कहा कि आइपीएचएस मानक राज्य क हित में नहीं है। उनका संवर्ग इन मानकों का विरोध करता है। यदि आइपीएचएस मानक नहीं हटाया गया तो फार्मासिस्ट आंदोलन की राह पकड़ लेंगे। कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वैक्सीनेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जिले के फार्मासिस्टों ने सराहनीय योगदान किया।