रुद्रप्रयाग : केदारनाथ हाईवे को बदरीनाथ हाईवे से जोड़ने वाली 900.30 मीटर लंबी सुरंग की खोदाई का कार्य इसी माह शुरू हो जाएगा।इन दिनों सुरंग की टेस्टिंग का कार्य चल रहा है। दोनों हाईवे को जोड़ने के लिए अलकनंदा नदी पर 190 मीटर लंबे पुल का निर्माण भी होना है। इस परियोजना पर 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।बीते 20 साल से रुद्रप्रयाग बाईपास निर्माण की कवायद चल रही है, लेकिन अब जाकर इसके द्वितीय चरण का कार्य शुरू हो पाया। इसके तहत लगभग 200 करोड़ की लगात से 900.30 मीटर लंबी सुरंग और अलकनंदा नदी पर पुल का निर्माण प्रस्तावित है।इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के पूर्ण होने पर तीर्थ यात्रियों के साथ ही चमोली व रुद्रप्रयाग जिलों के निवासियों को रुद्रप्रयाग शहर में जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।