पौड़ी: स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सोमवार को महंत इंद्रेश अस्पताल द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित किए जा रहे जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के अलावा यहां पर चल रहे शिविर का भी जायजा लिया।स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शनिवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। वे व्यवस्थाओं का जायजा लेने बिना प्रोटोकॉल के ही पहुंच गये। इतना ही नहीं मंत्री के इस प्रकार के औचक निरीक्षण की जानकारी डीएम तक को नहीं थी। मंत्री ने निरीक्षण के बाद अस्पताल में चल रहे शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यहां पर भर्ती मरीजों का हालचाल जानने के साथ ही इमरजेंसी आदि सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालयों में ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके, इसके लिए सरकार द्वारा ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।