उधमसिंह नगर-बाजपुर ब्लॉक की सोमवार को हुई बीडीसी बैठक में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 12 करोड़ 71 लाख रुपये के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर सदस्यों ने रोष जताया। ब्लॉक प्रमुख सरिता ने कहा कि क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों की तहबाजारी का दायित्व ग्राम पंचायतों को दिलवाना उनकी प्राथमिकता में है।