गीतकार जावेद अख्तर (javed akhtar) और कंगना रनौत (kangana ranaut) मानहानी केस में लंबे समय से उलझे हुए हैं। ये मामला नए मोड़ लेता हुआ कईं बार दिख चुका है। कभी कंगना को राहत मिलती है कभी जावेद अख्तर को। आज तो कंगना ने भी जावेद अख्तर पर आरोप लगाया है। बता दें, कंगना रनौत ने जावेद अख़्तर पर एक्सटॉर्शन की धाराओं के तहत शिकायत की है।ये सेक्शन है 383, 384, 387, 503, 506, r/w 44, 33 of IPC। अब इस मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी। वहीं दूसरी ओर जावेद अख्तर द्वारा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट (Metropolitan Magistrate Court) (अंधेरी कोर्ट) में अभिनेत्री कंगना रनौत पर किए गए मानहानि दावे के मामले में आज कंगना रनौत को कोर्ट में हाजिर होना था लेकिन अभी तक कोर्ट नही पहुंची, अगर पिछली बार की तरह ही आज भी वह नही आयी तो कंगना के खिलाफ कोर्ट वारंट जारी कर सकता है।