हरिद्वार । कलियर क्षेत्र के होटल और गेस्ट हाउस में देह व्यापार का अनैतिक धंधा लगातार जारी है। पुलिस के तमाम छापों और स्थानीय जनता के विरोध के बावजूद ऐसी गतिविधियां लगातार जारी है। दरगाह किलकिली साहब रोड पर एक गेस्ट हाऊस में मानव तस्कर विरोधी सेल और थाना पुलिस ने सयुंक्त रूप छापा मारा। छापेमारी दौरान गेस्ट हाउस से महिला संचालक सहित चार युवक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए युवको , महिलाओं समेत , गेस्टहाउस संचालक के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मुकदमा दर्ज किया गया है।
बुधवार को मानव तस्कर विरोधी सेल को सूचना मिली कि कलियर दरगाह किलकिली साहब रोड पर एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। इसी सूचना पर मानव तस्कर विरोधी सेल की प्रभारी राकेन्द्र सिह कठैत और कलियर पुलिस ने सँयुक्त रुप से गेस्ट हाउस में
छापा मारा। गेस्ट हाउस में दो महिला और दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। गेस्ट हाउस की महिला संचालक आयशा निवासी दरगाह किलकिली साहब रोड कलियर और मैनेजर इरशाद निवासी खेमपुर और आसिफ निवासी कलियर और पकड़े गए महिला और युवको को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ में युवको ने अपने नाम रवि निवासी डीएलएफडी 72 गाजियाबाद यूपी और कार्तिक निवासी बेलड़ी रुड़की बताए।सेल के प्रभारी राकेंद्र सिह कठैत ने बताया कि गेस्ट हाउस की संचालक , मैनेजर सहित पकड़ी गई महिला और युवकों के खिलाफ अनैतिक देहव्यापार का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसआई गिरीश चंद्र ने बताया कि गेस्ट हाऊस का रजिस्टर कब्जे में लेकर गेस्ट हाउस को सीज करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही हैं। टीम में सेल प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत , एसआई गिरीश चंद्र, राकेश, रजनीश, अनिता आदि शामिल रहें।