नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल और मई में होने वाली तीसरे फेज की परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 4 अप्रैल तक जारी रहेगी। वहीं, दोनों सेशन की परीक्षा के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल तय की गई है।
एनटीए की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक अप्रैल सेशन में सिर्फ पेपर- 1 यानी बीई/बीटेक के लिए ही परीक्षा आयोजित की जाएगा। बीई/बीटेक कोर्सेस में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन के पेपर- 1 में शामिल होंगे। वहीं, पेपर 2 बीआर्क और बी प्लानिंग के लिए परीक्षा मई सेशन में आयोजित की जाएगी।