उत्तराखंड से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है । बता दें, कि उत्तराखंड में अब 5 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी हो गए हैं। जी हां बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए कार्यालय महानिदेशालय विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड द्वारा एक आदेश जारी किया गया है । आदेश अनुसार ये कहा गया है कि अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण प्रदेश में संचालित सभी शासकीय अशासकीय सहायता प्राप्त पब्लिक स्कूलों को दिनांक 15 जनवरी 2023 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है इसलिए सभी विद्यालयों में दिनांक 15 जनवरी 2023 तक अवकाश रहेगा। उक्त आदेश का सभी संस्थानों द्वारा कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।