Read in App


• Wed, 16 Jun 2021 2:15 pm IST


40 साल में मात्र 13 किमी सड़क का निर्माण


बागेश्वर-विकास कार्यों की सुस्त चाल की अक्सर चर्चा होती है, लेकिन देवनाई-चौखुटिया मोटरमार्ग निर्माण की गति इस मामले में रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। पिछले 40 वर्षों में मात्र 13 किमी मोटर मार्ग ही बन पाया है। इसमें से भी पांच किमी सड़क को डामरीकरण का इंतजार है।
गरुड़ पुल से देवनाई-चौखुटिया सड़क की शुरुआत होती है। 1960 में इस सड़क का देवनाई-चौखुटिया मोटरमार्ग के नाम से सर्वे हुआ था। पुल के पास मोटर मार्ग के नाम का बोर्ड भी लगा था, जिसे बाद में हटा दिया गया। वर्तमान में सड़क का निर्माण सिमपुर (भिटारकोट) तक हुआ है।