Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jan 2022 2:09 pm IST

नेशनल

श्वेता तिवारी ने भगवान को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान


मध्य प्रदेश के भोपाल में टीवी कलाकार ने विवादित बयान दिया है।ताज़ा जानकारी के अनुसार  एक वेब सीरीज के प्रमोशन से जुड़े कार्यक्रम में श्वेता ने कहा कि ब्रा की साइज भगवान ले रहे हैं। वहीं मजाकिया अंदाज में उन्होंने यह बात तो कह दी, पर इसे लेकर बवाल खड़ा हो गया है। आपको बता दें की गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में जांच करने और रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल मनीष हरिशंकर की वेब सीरीज शोस्टॉपर्स की शूटिग मध्य प्रदेश में चल रही है।जिस  सिलसिले में रोहित राय, कंवलजीत, सुरभराज जैन के साथ श्वेता तिवारी भोपाल में हैं। इसी कड़ी में प्रमोशन इवेंट में श्वेता तिवारी ने आपत्तिजनक कमेंट किया। जिस पर बवाल मचते ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि मैंने वह वीडियो देखा है। सुना है। मैं इस बयान की निंदा करता हूं। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि 24 घंटे में इसके तथ्यों और विषय, संदर्भ की जांच की जाए। उसके बाद मुझे रिपोर्ट सौंपें।