Read in App


• Tue, 6 Jul 2021 3:06 pm IST


शैलेश्वर अस्पताल में बनेगी आधुनिक डेंटल क्लीनिक


भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य सतीश लखेड़ा ने मालसी, देवलकोट सहित मज्याड़ी न्याय पंचायत के गांवों का दौरा किया। इस दौरान लखेड़ा ने जहां गांवों में कोरोना के प्रति जागरूक किया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालसी, देवलकोट और शैलेश्वर को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर सहित मेडिकल उपकरण प्रदान किए। साथ ही स्थानीय लोगों की मांग पर शैलेश्वर अस्प्ताल में आधुनिक डेंटल क्लीनिक बनाने के लिए उपकरण दिए जाने का आश्वासन दिया।