चम्पावत: तीन दिन मूसलाधार बारिश के बाद बुधवार को सुबह के समय धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है। हालांकि आसमान में अभी भी घनघोर बादल छाए हुए हैं। संभावना जताई जा रही है कि दोपहर तक बारिश हो सकती है। फिलहाल धूप निकलने से व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोल दिए हैं। बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। वही पहाड़ी हिस्सों में बारिश का मौसम बना हुआ है। लगातार बारिश होने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है।