Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Jun 2022 2:30 pm IST


सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंग वॉर के संकेत, एफबी पोस्ट के जरिए 'बदला लेने' की चेतावनी


पंजाब के मनसा में लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद, गैंगस्टर नीरज बवाना से जुड़े एक सोशल मीडिया हैंडल ने हत्या की निंदा की और "जवाबी हमले" की चेतावनी दी है।

बवाना के नाम से शेयर की गई फेसबुक स्टोरी में लिखा है, सिद्धू मूसेवाला हर्ट ब्रदर थे। दो दिनों में परिणाम देंगे। कथित तौर पर बवाना एक खूंखार अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या और फिरौती के कई मामलों दर्ज हैं और वर्तमान में तिहाड़ जेल में है।


नीरज बवाना गिरोह के एक सदस्य भूप्पी राणा के नाम से एक हैंडल द्वारा इसी तरह की पोस्ट डालने के दो दिन बाद यह धमकी दी गई। पोस्ट में कहा गया है कि बिश्नोई गिरोह ने झूठा आरोप लगाया था कि मूसेवाला ने यूथ अकाली दल के नेता विक्रमजीत सिंह, जिसे विक्की मिद्दुखेड़ा के नाम से भी जाना जाता है और पंजाब के छात्र नेता गुरलाल बारा की हत्याओं में सहायता की थी।

पोस्ट में कहा गया,सिद्धू मूसेवाला ने इन हत्याओं में कोई भूमिका नहीं निभाई। हम साफ कर रहे हैं कि सिद्धू मूस वाला की हत्या में मदद करने वाले हर शख्स का हिसाब होगा। उनकी मौत का बदला बहुत जल्द लिया जाएगा। हम हमेशा उनके परिवार और दोस्तों का समर्थन करेंगे

मनसा के एसएसपी गौरव तोरा ने मंगलवार को कहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच कर रहा विशेष जांच दल (एसआईटी) लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार समूहों की भूमिका सहित विभिन्न सुरागों का पीछा कर रहा है। राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा कम करने के एक दिन बाद रविवार को मानसा में अज्ञात हमलावरों ने 28 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। उनके साथ जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त भी हमले में घायल हो गए।