Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 May 2022 3:07 pm IST


छात्र संसद के प्रधानमंत्री बने सौरभ शाह


सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज विश्वकर्मापूरम में छात्र संसद के विभिन्न पदों पर चुनाव संपन्न करवाये गये। छात्र संसद में प्रधानमंत्री पद पर सौरभ शाह, उप प्रधानमंत्री पद पर प्रशांत भटनागर, सेनापति पद पर रितिक, उप सेनापति पद पर सुमित, न्याय प्रमुख पद पर संदीप को चुना गया। जबकि प्रमुख वंदना, उप प्रमुख सिमरन और अनुशासन प्रमुख के रूप में रोहित व कृतिका का चयन किया गया। चयन के बाद प्रधानाचार्य नरेश सिंह सैनी से सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पदों के कर्तव्यों व दायित्वों से भी अवगत कराया। इस मौके पर संसद प्रमुख परशुराम उनियाल, रमेश कुमार सती सहित तमाम मौजूद रहे।