काशीपुर : ग्राम शिवलालपुर अमरझंडा के पास एक खेत में चारा लेने गए 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान को उन्हीं के बैल ने पेट फाड़ कर मार डाला। किसान के मरने के बाद भी बैल ने किसान को शव को नहीं छोड़ा। वह शव के आसपास ही घूम रहा। बाद में किसानों ने दो ट्रैक्टरों से धक्का देकर बैल को मौके से खदेड़ा।शिवलाल अमरझंडा निवासी 60 वर्षीय किसान राम सिंह शुक्त्रस्वार दोपहर करीब तीन बजे अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ अपनी बुग्गी से चारा लेने आए थे। उन्होंने अपनी बुग्गी से पालतू बैल को अलग कर उसे खेत में चारा खाने के लिए छोड़ दिया। तभी हमलावर हुए बैल ने उन्हें मार डाला।सूचना मिलने पर तहसीलदार युसूफ अली, पैगा पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों का कहना है कि बैल अब भी खुला घूम रहा है। ऐसे में दूसरी घटना होने की भी आशंका बनी है। जल्द से जल्द बैल को पकड़ा जाना चाहिए ताकि इस तरह की दूसरी घटना को होने से रोका जा सके। प्रशासन ने गांव वालों को बैल को पकड़ने का भरोसा दिलाया है। ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम तक बैल गांव में घूमते देखा गया है। ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की मांग की है। तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बैल को पकड़ा जाएगा।