उत्तराखंड के नगर पालिका क्षेत्रों में आने वाले 63 नगरोंं के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इन नगरों में मास्टर प्लान लागू किया जाएगा। इसे तैयार करने के लिए पूरे राज्य को सात क्लस्टरों में बांटा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की तैयारी है। राज्य के 18 शहरों में मास्टर प्लान पहले से लागू है। वहीं, सात शहरों में अमृत योजना के तहत काम अंतिम चरण में है।अब राज्य के नगर पालिका क्षेत्रों में मास्टर प्लान लागू करने की पहल के तहत 63 और नगरों का चयन किया गया है। मास्टर प्लान तैयार करने के लिए चीफ टाउन प्लानर उत्तराखंड की ओर से आवास विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्लान तैयार होने के बाद उन्हें जन सुनवाई के लिए रखा जाएगा। उसके बाद डीडीए के माध्यम से मंजूरी दी जाएगी।
इन नगरों का बनेगा मास्टर प्लान - उत्तराखंड के अल्मोड़ा, रानीखेत, भतरौंजखान, भिकियासैंण, द्वाराहाट, कपकोट, चमोली, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, पोखरी, थराली, टनकपुर, बनबसा, मंगलौर, भगवानपुर, झबरेड़ा, लंढौरा, रामनगर, कालाढूंगी, लालकुआं, दुगड्डा, कोटद्वार, श्रीनगर, सतपुली, धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़, बेरीनाग, गंगोलीहाट, रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, तलवाड़ी, ऊखीमठ, चंबा, देवप्रयाग, नरेन्द्र नगर, टिहरी, चमियाला, गजा, घनसाली, कीर्तिनगर, लंबगांव, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा, खटीमा, जसपुर, सितारगंज, दिनेशपुर, गुलरभोज, केलाखेड़ा, महुआडाबरा, नानकमत्ता, शक्तिगढ़, सुल्तानपुर पट्टी, बड़कोट, चिन्यालीसौंड़, उत्तरकाशी, गंगोत्री, नौगांव, पुरोला का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।