Read in App


• Fri, 5 Apr 2024 10:58 am IST


लक्सर में तीन लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार


लक्सर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने और आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिये पुलिस ने पूरी तरह से कमर कसी हुई है. इसी क्रम में लक्सर पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को तीन लाख तीन हजार रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध NDPS Act में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने तीन जुआरियों को भी जुए बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया है. जबकि आठ जुआरी पुलिस को देख मौके पर एक स्कॉर्पियो कार और एक मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गए हैं. पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है और जुआरियों की तलाश में जुट गई है.