इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी उत्तरकाशी की ओर से मंगसीर बग्वाल के अवसर पर ज्ञानसू के स्कूली बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित किए। इसके साथ ही रामलीला मैदान में आयोजित बग्वाल मेले में गढ़ भोज और भैलू नृत्य में स्कूली बच्चों को भरपूर मनोरंजन करवाया।राजकीय उच्चतर कन्या जूनियर हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालय ज्ञानसू के बच्चों को रेडक्रॉस के पदाधिकारियों ने निशुल्क स्वेटर वितरित कर कोविड जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।