अब खबर हल्द्वानी से है जहां कोतवाली क्षेत्र के गौला नदी आंवला खनन निकासी गेट के पास खड़े डंपर के पास घायल अवस्था में एक 6 वर्षीय बच्ची मिली. जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. पूरे मामले में पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.बताया जा रहा है कि गौला नदी खनन निकासी कार्य करने वाले ख्याली राम आंवला गेट के पास मजदूरी करते हैं. रविवार को उनकी छह साल की बेटी मोनिका अन्य बच्चों के साथ नदी किनारे खेल रही थी. आसपास डंपर खड़े थे. जहां मोनिका घायल अवस्था में पाई गई. आनन-फानन में परिजन उसे बेस अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित दिया. प्रथम दृष्टया पाया गया कि संभवत मोनिका खेलते हुए डंपर से नीचे गिर गई होगी, जिससे उसे चोट लग गई होगी. लेकिन परिजन इसे एक्सीडेंट बता रहे हैं.