आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रियालाल के जीवन पर लिखी पुस्तक ‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रियालाल राही का जीवन, संघर्ष व क्रांति पुस्तक का विमोचन किया।बुधवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हिमालय पर्यावरण शिक्षा संस्थान के प्रबंधक सुरेश भाई की ओर से लिखित पुस्तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रियालाल राही का जीवन, संघर्ष व क्रांतिका जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा विमोचन किया गया।