Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Jan 2023 10:25 am IST

नेशनल

एयर इंडिया केस : बेहूदा कृत्य पर पश्चाने के बजाय भ्रामक प्रचार कर रहा, पीड़िता ने लताड़ा...


एयर इंडिया केस में आरोपी शंकर मिश्रा के गलत आरोपों का पीड़िता ने जवाब दिया। कहा कि, आरोपी अपने बेहूदा कृत्य पर पश्चाताप करने के बजाय भ्रामक प्रचार कर रहा है।

दरअसल, केस की सुनवाई के दौरान शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट को बताया था कि, पीड़िता ने खुद अपनी सीट पर पेशाब किया था। वकील ने दलील दी थी कि, पीड़िता बीते 30 सालों से भरतनाट्यम डांसर रही हैं और यह सामान्य है कि उन्हें पेशाब को लेकर असंयम होने की दिक्कत हो सकती है।

शंकर मिश्रा के इस दावे पर महिला ने अपने वकील के माध्यम से एक बयान जारी किया है। जिसमें महिला ने कहा है कि "यह हमारी जानकारी में आया है कि आरोपी की तरफ से पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानिपूर्ण आरोप लगाए गए हैं।  यह आरोप पूरी तरह से गलत हैं और बेहद अपमानजनक हैं।"

गौरतलब है कि, एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब के नशे में पीड़ित बुजुर्ग महिला की सीट पर पेशाब करने के मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट को बताया कि, पीड़िता ने खुद अपनी सीट पर पेशाब किया था।