उधमसिंह नगर-जिले में लगातार वैक्सीनेशन व सतर्कता का परिणाम यह है कि रविवार को जारी बुलेटिन में कोरोना संक्रमण से मौत की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। जारी रिपोर्ट में एक भी मौत जिले में कोरोना से नहीं हुई। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भविष्य के लिए आशान्वित है कि और तेजी से संक्रमण की रफ्तार घट सकेगी। जिले में आई रिपोर्ट में कुल चार कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई।