हरिद्वार। सफाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर हरकी पैड़ी पर चल रहा कर्मयोगी कल्याणकारी समिति का धरना व समिति के जिला अध्यक्ष सतीश वाल्मिीकि का 12वें दिन भी जारी रहा है। अस्पताल में भर्ती सतीश बाल्मिीकि ने कहा कि उत्तराखण्ड बनने के बाद बाल्मिीकि समाज को आशा बंधी थी कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा। सरकारें बाल्मिीकि समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम करेंगी। लेकिन राज्य गठन के बीस वर्ष बाद भी बाल्मिीकि समाज आर्थिक एवं सामाजिक परेशानियों से जूझ रहा है। कांग्रेस सरकार ने सफाई कर्मचारियों के ढांचे में परिवर्तन कर सफाई कर्मचारियों के पदों को मृत कैडर में डाल दिया और ठेका प्रथा को समाज पर लाद दिया। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान मोनू, अरुण, दीपक, पिंटू, तरुण, मुकेश, हरिचंद, अनीता, ममता, नेहा, बाला, सरोज, पिंकी, उमा, रीता मंजू, बबिता, राधा, कमला रीना, सुनीता, सरला, विमलेश, सुमन आदि मौजूद रहे।