पौड़ी-गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर के सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने कोरोना संक्रमण के लक्षण एवं बचाव के तरीकों की जानकारी दी। कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए लापरवाही न करें। उन्होंने लोगों को जागरूक एवं सतर्क करने के लिए स्वयंसेवियों का आह्वान किया।
बिड़ला परिसर में चल रहे एनएसएस शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रावत ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं हैै। सामाजिक दूरी और मास्क पहनना जरूरी है। वर्तमान में कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा रही है। बावजूद सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट स्वयंसेवियों सृष्टि रावत एवं अंकित देवली को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अभियंता राजेंद्र प्रसाद, एनएसएस समन्वयक प्रो. ओके बेलवाल, डीएसडब्लू प्रो. पीएस राणा व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. ममता आर्य ने विचार रखे।