बागेश्वर: कांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनगाड़ निवासी बांबे इंजीनियरिंग में तैनात मनीष मेहरा का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है, जिससे परिजन परेशान हैं। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से लापता युवक का शीघ्र पता लगाए जाने की मांग की है। सनगाड़ निवासी चंदन सिंह ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव से मुलाकात की और अपनी समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उसका पुत्र 25 वर्षीय मनीष सिंह मेहरा 122 बांबे इंजीनियरिंग में तैनात था। वह 26 मार्च को अवकाश समाप्त होने के बाद अपनी डयूटी को रवाना हुआ, परंतु वहां नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उनके द्वारा कांडा थाने में दर्ज की थी, परंतु अब तक उनके पुत्र का पता नहीं चल पाया है जिससे परिजन परेशान हैं। उन्होंने युवक का पता लगाए जाने समेत उसके बैंक व काल डिटेल की जांच कराए जाने की मांग की है।