नई टिहरी। नरेंद्रनगर कोषागार घोटालों में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों को सीजेएम की अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
जिला कोषागार में दो करोड़ 42 लाख के गबन का पता चलने के बाद नरेंद्रनगर कोषागार में भी करीब दो करोड़ 48 लाख रुपये के गबन का खुलासा हुआ था। वरिष्ठ कोषाधिकारी नमिता सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सात जनवरी को नरेंद्रनगर के कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखाकार विनय कुमार चौधरी और पीआरडी जवान सोहबत सिंह पडियार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। गबन की जांच में अब दो और लोगों के नाम सामने आए हैं। सोमवार को उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि गबन के मामले में सिंचाई विभाग में लिपिक सुनील थपलियाल ग्राम कोडारना हाल नंदा देवी कालोनी गुमानीवाला ऋषिकेश और पीआरडी जवान विजेंद्र पुंडीर ग्राम सोनी नरेंद्रनगर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। सहायक अभियोजन अधिकारी अनुराग वरुण ने बताया कि जांच में पता चला है कि सुनील थपलियाल के खाते में 72 हजार और पीआरडी जवान विजेंद्र पुंडीर के खाते में चार लाख 60 हजार रुपये जमा कराए गए थे। आरोपियों को सीजेएम विनोद कुमार वर्मन की अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।