अब श्रद्धालु घर बैठे गंगोत्री धाम की आरती का दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग प्रसाद योजना के तहत मंदिर में उच्च स्तर के कैमरे लगाने जा रहा है. जिससे चारधाम यात्रा के दौरान हर दिन उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर आरती का सीधा प्रसारण होगा.दरअसल, केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत चारों धामों में सौंदर्यीकरण समेत कई अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं. इसी योजना के तहत चारों धामों में पर्यटन विभाग उच्च स्तर के कैमरे भी लगाने जा रहा है. जिससे धामों में होने वाली आरती और अन्य धार्मिक अनुष्ठान श्रद्धालु घर बैठे देख सकें.