भिलंगना ब्लॉक के आपदा प्रभावित बूढ़ाकेदार और जखन्याली गांव में निजी और सार्वजनिक संपत्तियों के पुनर्निर्माण के लिए प्रशासन जुट गया है। एक ओर से जहां आपदा शिविर में रह रहे प्रभावितों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने में स्थानीय प्रशासन जुटा है। वहीं मुयालगांव में घनसाली तिलवाड़ा यात्रा मार्ग पर वैली ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
वैली ब्रिज बनाने को लेकर निर्माण सामग्री भी साइट पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही जखन्याली में विद्युत और जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारू हो गई है। साथ ही कृषि विभाग की ओर से ग्रामीणों की कृषि भूमि और खड़ी फसल को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया है। जखन्याली के मिलन केंद्र और राइंका विनकखाल में बनाए गए अस्थाई राहत शिविरों में रह रहे प्रभावितों को रहने खाने की सुविधाओं के साथ ही पशुओं के लिए चारे के तौर पर 24 किलो के कांपैक्ट फीड ब्लाक चारा वितरित किए गए। साथ ही उनके पशुओं के लिए टीनशेड का निर्माण भी कराया जा रहा है।