Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Mar 2022 4:38 pm IST


12 से 14 साल के युवाओं को वैक्सीन लगनी शुरु


बागेश्वर:जिले में अब 12 से 14 साल के युवाओं को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। प्रभारी जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से टीका समय पर लगाने की अपील की है। जिले में 8734 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। जीआईसी में बुधवार को टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। सीएस इमलाल ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। उन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही मास्क का उपयोग करने की अपील सभी से की। मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन ने कहा कि जिन बच्चों को आज पहली डोज लगेगी उन्हें 28 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी। सभी समय पर दूसरी डोल लगा लें। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया तथा जिला वैक्सीन अधिकारी डॉ. पीएस जंगपांगी ने सभी अतिथियों को स्वागत किया। उन्होंने बताया किजिले में 9000 वैक्सीन आ गई है। सभी अपनी बारी पर इसे लगा लें।