Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Mar 2022 3:13 pm IST


एमडीटी में कार्यरत कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण


पौड़ी: एसएसपी यशवंत सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में डायल 112 के माध्यम से एमडीटी (मोबाइल डाटा टर्मिनल) पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए प्रभारी डायल 112 को एमडीटी में कार्यरत कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी डायल 112 सहायक उपनिरीक्षक पुलिस दूरसंचार अनिल कुमार व सहायक उपनिरीक्षक सतीश द्वारा जिले के थाना, चीता, फायर सर्विस, सिटी पेट्रोल, हाइवे पेट्रोल, हाइवे ट्रैफिक पेट्रोल में स्थापित एमडीटी (मोबाईल डाटा टर्मिनल) में कार्यरत कार्मिकों को गूगल मीट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कार्मिकों को सूचनाओ को एमडीटी के माध्यम से प्राप्त करने, सूचना प्राप्त होने पर किस प्रकार कार्यवाही करने, कम से कम समय में सूचनाओं का नियमानुसार निस्तारण करने, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डायल-112 पर कॉल करने आदि की जानकारी दी गई।