हरिद्वार। शहीदी दिवस पर हरिद्वार में विभिन्न संगठनों ने शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के अमर रहे नारों के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इस दौरान सभी ने शहीदों के सपनों का भारत बनाने की बात कही। वक्ताओं ने कहा जो सपना शहीदों ने देखा था हम सभी को उसे पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। जो उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।