बागेश्वर: पिंडारी रोड पर सफाई कर रही एक पर्यावरण मित्र महिला के साथ अभद्रता और उसके बेटे के साथ मारपीट होने पर पर्यावरण मित्र भड़क गए। उन्होंने लगभग एक घंटे तक सड़क पर जाम लगाया। पालिकाध्यक्ष के आने के बाद बामुश्किल जाम खुला। मित्रों ने पुलिस को 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर पूरे जिले की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी दी है। पुलिस को तहरीर भी दी गई है। चालक ने जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पूरे जिले में स्वच्छता अभियान ठप कर दिया जाएगा और उग्र आंदोलन शुरू होगा। उधर, कोतवाल डीआर वर्मा ने कहा कि मामला दर्ज कर की जांच की जा रही है।