अभी कुछ दिनों से भारत में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना मरीज पाए जा रहे हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,822 नए मामले दर्ज किए गए।
जबकि वहीं इसी अंतराल में 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसकी के साथ भारत में अब कुल 53,637 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक कोरोना से 5,24,792 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना रोधी टीकाकरण कुल 1,95,50,87,271 पहुंच गया है।