Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Jul 2022 11:11 am IST


खादी और ग्रामोमोद्योग आयोग का ब्यूटीशियन प्रशिक्षण समाप्त, 20 महिलाओं ने सीखे गुर


अल्मोड़ा : विभागीय बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केंद्र, खादी और ग्रामोमोद्योग आयोग, सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय , हल्द्वानी द्वारा महिलाओं के लिए चलाये जा रहे 30 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का बुधवार को ग्राम चोनलिया जिला अल्मोड़ा में समापन किया गया. यह प्रशिक्षण  28 जून से चलाया जा रहा था. प्रशिक्षण के उपरांत सभी महिलाओं ने परीक्षा  दी. बता दें , की  इस ब्यूटीशियन प्रशिक्षण में   20 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।  प्रेम सिंह रावत उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए.गौरतलब है , कि इस प्रशिक्षण के उपरांत सभी महिलाएं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत  अपना सैलून  खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती है और  सभी बैंकों से ऋण ले सकती है. यह ऋण बहुत ही आसान किस्तों पर मात्रा 5 % अंशदान लगाकर 95 % ऋण लिया जा सकता है. सैद्वांतिक रूप से ऋण स्वीकृत होते ही सभी को 7 -10 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जायेगा।  इस प्रशिक्षण से सामान्य प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षणोपरांत सभी प्रमाणपत्र प्रदान किया जाता है और इस  प्रमाणपत्र को ऑनलाइन अपलोड किया जाता है. तत्प्श्चात बैंक से ऋण की पहली क़िस्त रिलीज कर दी जायेगी।   अपना सैलून खोलने के उपरांत कम से कम 2-5 लोगों को रोजगार भी मिल जायेगा.