Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Sep 2023 9:30 pm IST


उत्तराखंड में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी होगी दूर, 2 अक्टूबर से पहले 1370 नर्सिंग अधिकारियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र


स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आज डोईवाला पहुंचे. यहां उन्होंने नर्सिंग बेरोजगार संघ की ओर से आयोजित ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में शिरकत की. इसी बीच उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां होंगी. जिसके तहत 2 अक्टूबर तक नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति मिल जाएगी. जिससे स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को राहत मिलेगी.1370 नर्सिंग अधिकारियों को जल्द मिलेगी नियुक्ति: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 1370 नर्सिंग अधिकारी, 900 एएनएम, 2500 वार्ड बॉय, 300 एएनएम, फार्मेसिस्ट और ओटी की भर्तियां की जाएंगी. 2 अक्टूबर से पहले 1370 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे और अन्य पदों पर भी जल्द ही भर्तियां की जाएंगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को टीबी, एनीमिया और नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य है और सभी को इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए.