नई दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पर्यटन के विकास के लिये राज्य सरकार के किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने पर्यटन मंत्री से आईडीपीएल ऋषिकेश को स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में विकसित किए जाने की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र दिये जाने का अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि हम उत्तराखंड को पर्यटन और तीर्थाटन का विश्व स्तरीय केंद्र बना रहे हैं। वहीं केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन विकास के लिए पर्यटन मंत्रालय हर सम्भव मदद करेगा।