Read in App


• Mon, 26 Feb 2024 12:11 pm IST


उत्तरकाशी में कई सालों बाद दिखाई दिया दुलर्भ मोनाल पक्षी, ट्रैकर्स हुए उत्साहित


उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी के मोनाल ट्रेल ट्रैक पर कई वर्षों बाद फिर दुलर्भ मोनाल पक्षी दिखाई दिया है. जिससे इस ट्रैक से जुड़े ट्रैकिंग व्यवसायी और ट्रैकर्स उत्साहित नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई वर्षों बाद मोनाल ट्रेल ट्रैक पर फिर से दुलर्भ राज्य पक्षी का दिखाई देना समृद्ध जैव विविधता के लिए शुभ संकेत है.

ट्रैकिंग एजेंसी के माध्यम से फ्रांस से आए विदेशी ट्रैकर्स का एक दल करीब पांच किमी लंबे मोनाल ट्रेल ट्रैक पर गया था. ट्रैकिंग के दौरान ट्रैकर्स का ट्रैक तब सफल हुआ, जब उन्हें इस ट्रैक पर मोनाल पक्षी देखने को मिला. विदेशी ट्रैकर्स का कहना था कि यह पहली बार है जब उन्हें हिमालय की दुर्लभ प्रजाति के मोनाल पक्षी को देखने का मौका मिला है.