बद्री संघर्ष समिति ने चारधाम यात्रा में ई-पास की अनिवार्यता के विरोध में दो अक्तूबर को बंद का एलान किया है। समिति की बदरीनाथ धाम में बैठक हुई। इसमें बदरीनाथ धाम से जुड़े व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पहुँचे। इस दौरान कहा गया कि ई-पास की अनिर्वायता ने यात्रा को फीका कर दिया है। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अक्तूबर का ही महीना बचा है। ऐसे में स्थानीय व्यापारी और लोग परेशान हैं।