राज्य में पिछले कुछ दिनों में मानसून कमजोर पड़ा है। लेकिन तीस जून के बाद मानसून में फिर तेजी आने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के बाद एक जुलाई से देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बादलों की मौजूदगी बनी रह सकती है जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। रविवार को राज्य के मुक्तेश्वर, थराली, बनबसा, बागेश्वर, धारचुला आदि कुछ ही जगहों पर मामूली बारिश दर्ज की गई। सोमवार के लिए राज्य में बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। बहरहाल जून माह में करीब करीब सभी जिलों को अच्छी बारिश मिली है। बावजूद इसके जून के आखिरी सप्ताह तक आते आते मानसून कमजोर हुआ है। यही वजह है कि मौसम विभाग ने 28, 29 व 30 के लिए बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।