ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरपूर के निकट एक ट्रक चालक ने मानसिक रूप से दिव्यांग महिला के साथ दुराचार किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक को घेर कर चालक और उसके दो साथियों की जमकर पिटाई की। सूचना पर देवप्रयाग से पहुंची पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में महिला के पिता की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।