विराट कोहली की भारतीय टेस्ट कप्तानी छोड़ने के कुछ घंटों बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक भावुक नोट लिखा। सोशल मीडिया पर रविवार को लिखे एक लंबे पोस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री ने 2014 में उस दिन को याद किया, जब कोहली को एमएस धोनी की जगह कप्तानी दी गई थी। अनुष्का ने आगे कहा कि हमारी बेटी इन सात वर्षों की सीख, पिता में देखेगी।अनुष्का ने कहा, "मुझे 2014 का वह दिन याद है, जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है, क्योंकि एमएस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था। मुझे याद है एमएस, आप और मैं उस दिन चैट कर रहे थे और वह मजाक कर रहे थे कि आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी ग्रे होने लगेगी। हम सभी इस पर हंस रहे थे। उस दिन से मैंने आपकी दाढ़ी के ग्रे होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा।"