वॉलमार्ट के स्वामित्व वाला डिजिटल पेमेंट ऐप PhonePe अब हर ट्रांजैक्शन के लिए यूजर्स से प्रोसेसिंग फीस लेगा। इसका मतलब है कि अब आप हर लेन-देन के लिए कुछ एडिशनल पैसे खर्च किए बिना पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे या अपने फोन को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। कंपनी ने कहा है कि वह 50 रुपये से ज्यादा के कीमत वाले मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge) के लिए प्रति लेनदेन 1 रुपये से 2 रुपये की रेंज में चार्ज फीस लेगी। PhonePe पहला पेमेंट ऐप है जिसने UPI-आधारित ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज लेना शुरू किया है।
50 रुपये से ज्यादा से कीमत वाले UPI-आधारित ट्रांजेक्शन के लिए PhonePe की प्रोसेसिंग फीस चार्ज करेगा। अगर आप 50 रुपये तक खर्च नहीं करते हैं, तो आपसे डिजिटल ऐप द्वारा कोई राशि नहीं ली जाएगी। अन्य भुगतान ऐप्स की तरह, PhonePe भी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए पेमेंट के लिए प्रोसेसिंग फीस लेना शुरू कर देगा। PhonePe, Paytm और Google Pay के साथ-साथ भारत में सबसे लोकप्रिय, व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले पेमेंट ऐप में से एक है। PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसने सितंबर में अपने प्लेटफॉर्म पर 165 करोड़ से ज्यादा UPI ट्रांजेक्शन दर्ज किए हैं, जिसमें ऐप सेगमेंट में 40% से ज्यादा हिस्सेदारी है।