रुद्रप्रयाग: आम आदमी पार्टी के रुद्रप्रयाग प्रत्याशी प्यार सिंह नेगी और केदारनाथ प्रत्याशी सुमंत तिवारी ने अपने-अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क कर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी विकास के लिए आम आदमी पार्टी कटिबद्ध है। अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए दोनों प्रत्याशियों ने जनता से वोट मांगे। कहा कि राज्य के विकास के लिए भाजपा-कांग्रेस से हटकर अन्य पार्टी को जिम्मेदारी सौंपनी होगी। इसके लिए आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में जनता के बीच पैठ बना रही है। इस मौके पर उन्हें जनता का भी समर्थन हासिल हो रहा है। भ्रमण के दौरान आप के प्रभारी किशोरी नंदन डोभाल, जोत सिंह बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।