एनआईटी उत्तराखंड के चौथे दीक्षांत समारोह की तैयारियां श्रीनगर गढ़वाल में जोर शोर से चल रही हैं. एनआईटी प्रशासन जहां समारोह को भव्य बनाने के लिए अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है, तो वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर एनआईटी के दीक्षांत समारोह के आयोजन स्थल में बदलाव कर दिया है.एनआईटी दीक्षांत समारोह स्थल में बदलाव: समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह के मुख्य अतिथि होने के चलते प्रशासन ने एनआईटी के ऑडिटोरियम के बदले मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के ऑडिटोरियम को कार्यक्रम स्थल बना दिया है. इसके लिए प्रशासन ने निमंत्रण पत्र में ही बदलाव कर दिया है. विदित हो कि एनआईटी उत्तराखंड का चौथा दीक्षांत समारोह चार नवम्बर को प्रस्तावित है. कार्यक्रम अपने निश्चित समय अनुसार 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और 1 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा.