Read in App


• Tue, 2 Feb 2021 5:15 pm IST


इस तरह हटाये चेहरे के दाग धब्बे



आजकल हर कोई सुन्दर और चमकदार दिखना चाहता हैं। जिसके लिए न जाने आजकल लोग क्या क्या ब्यूटी प्लस इस्तेमाल नहीं करते हैं। पर असल में कोई भी इसका फ़ायदा नहीं होता हैं. परन्तु  आज हम आपको कुछ आसान और घरेलु नुक्से बताने जा रहे हैं जो और भी सरल और आसान हैं जिसको अपनाने से आपकी त्वचा एकदम सुन्दर और चमकती हुई नज़र आएगी। चलिए जानते हैं वो कोनसी घरेलू उपलय हैं जिसका इस्तेमाल कर हम अपनी त्वचा को और भी ज्यादा सुन्दर कर देंगे।  

दही और नीबू 

चेहरे पर आए काले धब्बे मिटाने के लिए आप दही में नींबू का रस मिला लें इसके बाद इस पेस्ट का इस्तेमाल करें. जिससे आपको साफ़ तौर पर दिखेगा की आपकी त्वचा भी काफी साफ़ सुन्दर और चमक-धमक बढ़ती हुई नज़र आएगी । यह पेस्ट आपकी त्वचा की चमक-दमक को तो बढ़ाएगा ही, इसकी खूबसूरती को भी बनाए रखेगा. एक चम्मच दही और आधा नींबू का रस के पेस्ट में थोड़ी सी चीनी मिलाकर लगाने से यह आपकी डेड-स्किन को हटाने और चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में मददगार साबित होगा । 

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल 

मुल्तानी मिट्टी स्किन को क्लीन कर मिनटों में शाइनिंग देती है। वही  इसमें मैग्नीशियम क्लोराइड होता है, जो स्किन पर आने वाली प्रॉब्लम्स से आपको निजात दिलाता है। आपको मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच गुलाब जल मिलाना हैं। फिर ऐसे एक मिश्रण के तौर पर बना कर अपने स्किन पर लगाना हैं। 10 मिनट रखने के बाद इस पैक को धो देना हैं जिससे आपकी स्किन पहले से बेहतर नजर आएगी  ।